ताकि कोई भूखा न रहे : डायल 112 पर फरियाद और एसपी के आदेश पर कोतवाल ने घर जाकर पीड़ित परिवार को दी खाद्य व अन्य सामग्री
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत आभिषेक दीक्षित के निर्देशन में चलाई जा रही “#कोई_भूखा_ना_रह_जाए“ की मुहिम के अंतर्गत पीलीभीत पुलिस का एक और सार्थक कदम, यूपी 112 पर सूचना देने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को कोतवाल ने घर जाकर राशन पहुंचाया।
एक दिन पूर्व रात्रि करीब 08:00 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला देशनगर निवासी हीरालाल पुत्र फूल सिंह द्वारा यूपी 112 पर उसके घर में खाने का राशन उपलब्ध ना होने संबंधी सूचना दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर एसपी द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को उपरोक्त हीरालाल के घर पहुंच कर तत्काल मदद करने हेतु निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने 'कोई भूखा ना रह जाए' योजना शुरू की। जिले की पुलिस मेस में खाना बनाकर जरूरतमन्द इंसानों के साथ ही जानवरों का भी पेट भरा जाएगा।
Report: सतीश मिश्र। #IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/oS8OyVgs15
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 29, 2020
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा हीरालाल उपरोक्त के घर पहुंच कर उनको खाने का राशन सरसों का तेल, रिफाइंड, आटा आदि सामान उपलब्ध कराया गया । पुलिस का यह प्रयास सराहा जा रहा है। यह भी पढिये-

