
कुम्भ मेले में निकाले जाने लगे साधु संतों के जुलूस
कुम्भनगरी प्रयागराज की सड़कों का नज़ारा काफी अच्छा लगने लगा है। साधु संत अपने अखाड़ो का शक्ति प्रदर्शन भी करने लगे हैं। उदासीन अखाड़े ने झांकियों से सजी पेशवाई निकली तो लोग देखते ही रह गए। काफी संख्या में पर्यटक भी आने लगे हैं। उनके रुकने व्यवस्था की जा रही है। लोगो को मैसेज पर सूचना दी जा रही है।
प्रदेश सरकार के कई विभाग व मेला प्रशासन प्रचार प्रसार में लगा है।
एक मैसेज यह भी—-
कुम्भ 2019 की दिव्य यात्रा एवं ठहराव की जानकारी के लिए https://kumbh.gov.in/en/followus पर क्लिक करें। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा जारी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें