
“आरति गंगा आदि भवानी, बहहु मातु हरषहिं सब प्राणी”
पूरनपुर : गोमती उद्गम तीर्थ पर मंगलवार शाम को काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गोमती मैया की आरती की। “आरति गंगा आदि भवानी, बहहु मातु हरषहिं सब प्राणी” के स्वरों पर आदि गंगा मां गोमती के पवित्र मंदिर में श्रद्धालुओं ने पुजारी शीला सैनी की अगुआई में आरती उतारी। इसके बाद गोमती झील पर आरती की गई । सभी ने पुष्प दान किया और दीपदान भी किया। इस मौके पर समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र, पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप, प्रधान पति राममूर्ति सिंह, प्रधान लालाराम वर्मा, ताराचंद, विपिन मिश्रा, ध्रुव कुमार मिश्रा, शिवांगी मिश्रा, सपना, मीरा देवी, अटल मिश्र सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए सभी ने गोमती तट पर दर्शन पूजन भी किया। इस मौके पर गोमती उद्गम तीर्थ पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान किरण सिंह भी पहुँची। देर तक गोमती मैया के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान होता रहा। देखे वीडियो-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें