समाजसेवी ने कलीनगर में गरीबों को आटा, चावल, दाल सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री बांटी
पूरनपुर। कलीनगर में समाजसेवी ने सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री वितरण की। लोगों ने उनके इस प्रयास की काफी सराहना की है। घर घर जाकर जरूरत मंद लोगो को खाद्यान्न सामग्री मिलने पर लोगो को काफी राहत मिली। राहत सामग्री पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए। एसडीएम ने भी इस प्रयास की काफी तारीफ की है।
लाक डाउन के अंतर्गत गरीब मजदूरों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। काम धंधे बंद होने से दो वक्त की रोटी भी काफी महंगी पड़ रही है। 3 दिन पहले कलीनगर निवासी समाजसेवी विमल गुप्ता कलीनगर पहुंचे। उन्होंने नगर के कई मोहल्लों में पहुंचकर लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई। इसमें कई लोगों ने काम धंधा बंद होने से भोजन न मिलने की बात कही। कस्बे के कई वार्डों में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण की। इस पर समाजसेवी ने गरीबों को राहत सामग्री बांटने का मन बनाया। इसमें आटा, दाल, चावल, तेल, साबुन, हल्दी, मिर्च सहित अन्य सामग्री की पैकिंग की। सोमवार को कलीनगर एसडीएम रामदास ने वार्ड नंबर 7 से इसका शुभारंभ किया। घर-घर जाकर लोगों को राहत सामग्री के पैकेट बांटे गए जरूरतमंद सामान पाकर लोगों के चेहरे खुशी से कर लेते हैं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कस्बे के लोगों ने विमल गुप्ता के इस प्रयास की सराहना की है। समाजसेवी विमल गुप्ता ने बताया गरीबों की लगातार सेवा में वह तत्पर रहेंगे। किसी भी समस्या पर उन्हें लोगो के अवगत कराने पर उनकी सहायता करने का प्रयास किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें