
झूठी रिपोर्ट से विधायक बाबूराम पासवान के समर्थकों में रोष, कहा विरोधी रच रहे साजिश लेकिन नहीं होंगे कामयाब
विधायक बोले रिपोर्ट बिल्कुल निराधार, वापस हो चुके हैं सभी मुकदमें
-एडीआर की रिपोर्ट में 45 विधायको के चुनाव न लड़ पाने की कही गई थी बात
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने एडीआर की उस रिपोर्ट पर आश्चर्य जताया है जिसमें उनके चुनाव ना लड़ पाने की बात कही गई है। विधायक ने साफ कहा कि उन पर जो भी राजनीतिक मुकदमें पूर्व में दर्ज हुए थे उन्हें मौजूदा सरकार ने वापस ले लिया है। ऐसे में चुनाव लड़ पाने पर कोई संशय नहीं है और वे चुनाव लड़ेंगे। इस बात को लेकर विधायक समर्थकों में खासा रोष देखा जा रहा है और उन्होंने इस रिपोर्ट को विरोधियों की साजिश करार दिया है। समर्थकों ने कहा कि विधायक के बढ़ते जनाधार से विरोधी बौखला गए हैं और इस तरह की झूठी रिपोर्ट के जरिए लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन वे इसमें बिल्कुल कामयाब नहीं होंगे।
किसी के चुनाव लड़ने याद ना लड़ पाने का निर्णय चुनाव आयोग करता है। उसके लिए भी नियम कायदे बने हुए हैं। किसी को अगर 6 माह से अधिक की सजा होती है तभी उसके चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है। मुकदमा चलने या एफआईआर दर्ज करने का इससे कोई संबंध नहीं होता है। एडीआर नाम के एक एनजीओ ने जो 45 विधायकों के चुनाव ना लड़ पाने की रिपोर्ट जारी की है वह पिछले वर्ष चुनाव के वक्त दाखिल उनके हलफ़नामें के आधार पर दिखाए गए केसों को ध्यान में रखकर जारी कर दी गई। इधर 5 वर्ष के दौरान सरकार ने अपने विधायकों पर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता। एडीआर की रिपोर्ट यहां चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इसमें पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान का नाम भी था। जब विधायक से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने अचंभा जताते हुए कहा कि जब उन पर कोई केस ही नहीं है तो चुनाव ना लड़ पाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव लड़ते वक्त दायर हलफनामे में जो केस दर्ज थे उनके आधार पर ही यह रिपोर्ट बनाई गई होगी लेकिन उन पर मौजूदा समय में कोई मुकदमा नहीं है और एमपी एमएलए कोर्ट में तो कोई केस उन पर विचाराधीन है ही नहीं। ऐसे में इस रिपोर्ट का कोई औचित्य नहीं है। उधर विधायक बाबूराम पासवान के समर्थकों में इस रिपोर्ट को लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा है समर्थकों का कहना है कि विधायक बाबूराम पासवान का

भाजपा से टिकट पक्का है और वे भारी मतों से चुनाव भी जीत रहे हैं। इससे बौखलाए विरोधी साजिश रच कर इस तरह की गलत रिपोर्ट बनवा कर उनके रास्ते में रोड़े अटकाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु इन सब हरकतों से श्री पासवान की छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वे भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। लोग जितनी साजिशें रचेंगे श्री पासवान उतने ही मजबूत होंगे।

