कोटेदार की मनमानी, नहीं दे रहा पात्रों को राशन, शिकायत दर्ज
कसगंजा। विकासखंड पूरनपुर के ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा में नियुक्त कोटेदार पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं दे रहा है जिससे लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया । जहां एक और पूरा विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है एवं कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लाकडाउन किया गया है । केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक खाने पीने की वस्तुओं को गरीबों तक मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। उसके बावजूद भी कुछ कोटेदार पात्र व्यक्तियों को राशन ना देकर उन्हें भटकने को मजबूर कर रहे हैं। जिला अधिकारी पीलीभीत द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि पात्र व्यक्तियों को उनके घर पर राशन मुहैया कराया जाए। जिनमें रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान व कोटेदार को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन कसगंजा में तैनात कोटेदार व रोजगार सेवक भी पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं मुहैया करा रहा है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी लेकिन उसका फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया गया। सोमवार को गांव की रहने वाली कमला देवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उनको 3 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उक्त कोटेदार उनसे चक्कर कटवा रहा है एवं राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर मांग की है कि उक्त कोटेदार की जांच कर पात्र व्यक्तियों को राशन दिलाया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें