सिद्धनगर प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज
पीलीभीत। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सिद्ध नगर की प्रधान नीरज मिश्रा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी द्वारा 24 नवंबर को पारित आदेश में सीज कर दिए गए हैं और जांच के लिए अंतिम जांच समिति गठित कर दी गई है। इस बात की जानकारी डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव ने अपने पत्र में एक शिकायत करने वाले को दिए उत्तर में देते हुए कार्रवाई की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि उप कृषि निदेशक द्वारा दी गई आख्या पर ग्राम प्रधान को वित्तीय अनियमितताओं पर नोटिस देते हुए 7 दिन में जवाब मांगा गया था। जिस पर प्रधान ने 15 दिन का समय मांगा था परंतु मांगे गए समय में भी जवाब नहीं दिया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें