पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे एसडीएम-सीओ, घरों में रहकर पर्व मनाने की अपील
गजरौला।गजरौला थाने में एसडीएम सदर अवनीश कुमार मौर्य वा सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने कहा सभी लोग मास्क लगाकर रखीये। शवे वारात को लेकर गजरौला थाने मे हुई मीटिंग में कहा कि शांति व्यवस्था से मनाये पर्व। गजरौला थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह, जरा चौकी इचार्ज रोहित कुमार, नरेन्द्र तिवारी, सुभाष चन्द्र, रामकुमार लहरी,जगवीर सिंह, गजरौला मुस्ताकिल ग्राम प्रधान पति महवूव खाँ वा मौलाना सहित आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें