
स्वामी स्टेडियम में पहले दिन 70 रजिस्ट्रेशन, 20 ने दिया ट्रायल
पूरनपुर : आज स्वामी स्पोर्ट्स अकादमी में पहले दिन के ट्रायल में सितारगंज पीलीभीत बरेली और लखीमपुर खीरी के 20 बच्चों ने ट्रायल दिया। आज से 17 जनवरी तक क्रिकेट वालीबाल एथलेटिक्स कबड्डी फुटबॉल आदि के ट्रायल होने हैं।ट्रायल का आज पहला दिन था। सुबह से ही स्वामी स्पोर्ट्स अकादमी में अभिभावक अपने अपने बच्चो को ट्रायल दिलाने
के लिए तैयारियों के साथ सुबह 10 बजे स्टेडियम पहुचे। आज करीब 70 प्रतिभागियों ने ट्रायल देने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और 70 प्रतिभागियों में से आज 20 प्रतिभागियों ने ही ट्रायल दिया। पहले दिन 20 प्रतिभागियों में से कबड्डी में 4 क्रिकेट में 10 वॉलीबॉल में 6 प्रतिभागियों ने
प्रतिभाग किया और ट्रायल दिया। ट्रायल के दौरान ग्रीन पार्क कानपुर से आए हुए अधिकारियों की देखरेख में ट्रायल करवाया गया। कल ट्रायल देने के लिए 50 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। सर्वाधिक 30 बच्चों ने क्रिकेट के लिए ट्रायल देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें