पड़ताल : सहकारी मिल के वायरल वीडियो पर बोले जीएम-रिटेल शॉप पर बिक्री के लिए जा रही थी चीनी, सुरक्षाकर्मी कर रहे थे चेक
पूरनपुर। दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें चीनी मिल के मुख्य गेट पर सरकारी गाड़ी में चीनी लदी हुई है और सुरक्षाकर्मियों उसे चेक कर रहे हैं। आप भी देखिये वीडियो-
इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। इस वीडियो को चीनी मिल में हुई छापामारी से जोड़कर भी देखा जा रहा था। भारतीय किसान यूनियन नेताओ द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद से यह मामला गहराता नजर आ रहा था। आज इस मसले पर छपी खबर पढिये-
यह भी पढिये-
इस वीडियो की पड़ताल आज समाचार दर्शन 24 द्वारा की गई तो एक दूसरी बात सामने आ गई। दरअसल सरकारी गाड़ी से चीनी सहकारी मिल में खोले गए उस रिटेल शॉप तक ले जाई जा रही थी जहां चीनी की खुदरा बिक्री की जाती है। सहकारी मिल के कर्मचारियों के अलावा किसान व्यापारी व अन्य लोग भी एक दो बोरी अथवा किलो की दर से चीनी इस रिटेल शॉप से खरीदते हैं। मिल के प्रधान प्रबंधक बीपी पांडे ने बताया कि रिटेल काउंटर तक सरकारी गाड़ी या जो भी वाहन उपलब्ध होता है उसके द्वारा ही चीनी पहुंचाई जाती है। वायरल वीडियो में भी मिल की गाड़ी से ही चीनी रिटेल शॉप ले जाई जा रही है। जिसको मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेक किया गया।
जीएम की अपील-जरूर खरीदें चीनी
उन्होंने कहा कि किसान भाई व्यापारी व अन्य लोग भी चीनी मिल के इस रिटेल शॉप से फुटकर में चीनी खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेडरेशन से जो भी साप्ताहिक रेट घोषित होता है उसी पर इस रिटेल शॉप से चीनी उपलब्ध कराई जाती है ताकि लोगों को सस्ती चीनी उपलब्ध हो सके और जो पैसा मिलता है उससे चीनी मिल के पुत्र छोटे खर्चे भी चल जाते हैं।
तीन माह से चीनी न बिकने से संकट
सहकारी मिल के प्रधान प्रबंधक बीपी पांडे ने बताया कि पिछले 3 महीनों से सहकारी मिल की चीनी नहीं बिकी है। इसके चलते मिल आर्थिक संकट से भी गुजर रही है। फेडरेशन के आदेश पर ही मिल में फुटकर बिक्री हेतु रिटेल शॉप खोली गई है। उन्होंने बताया कि चीनी बेचने की अनुमति फेडरेशन से ही मिलती है इस बार चीनी ना बिकने से दिक्कतें आ रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें