पूरनपुर में 130 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने सीएम केयर फंड में दिए 5.55 लाख
जरूरी सूचना📌
जय प्रधान संघ
🙏🏻सादर नमस्कार साथियों
समस्त सम्मानित प्रधान साथियों से यह अपील है कि C M Covid Care Fund में प्रधान साथी कमसेकम एक एक माह का मानदेय या फिर आप अपनी स्वेक्षा अनुरूप सहयोग के रूप में देने की कृपा करें।इस कठिन समय में मेरे साथियों एक बार पुनःआपके सहयोग की अपेक्षा संगठन आप सभी से करता है।
आपसे अनुरोध किया जाता है की जल्द से जल्द आप अपनी अपनी सहयोग राशि अपने अपने ब्लॉक अध्यक्ष/खण्ड विकास अधिकारी महोदय एवँ (ए डी ओ ) पंचायत तक अवश्य पहुंचा दें जिससे समय से हम साथियों का योगदान जनसहयोग में लग सके ।
आप सम्मानित साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद🙏🏻
आपका साथी
आशुतोष दीक्षित(राजू)
विकास खण्ड पूरनपुर कुछ प्रधान साथियों के नाम निम्नवत हैं जिन साथियों ने एक माह के ऊपर / 3500 से ज्यादा सहयोग किया है वह निम्नवत है।
(1) आशुतोष दीक्षित(राजू)
प्रधान फत्तेपुर खुर्द
जिलाध्यक्ष प्रधान संघ (पीलीभीत)
सहयोग राशि (21000)रुपये
(2) वीरेंद्र प्रताप सिंह जी (धुर्व)
प्रधान घुघँचिहाई
प्रांतीय सचिव प्रधान संघ
(11000) रुपये
(3) मिलाप सिंह जी (फौजी)
प्रधान लालपुर
जिलाउपाध्यक्ष प्रधान संघ
(11000) रुपये
(4) परमजीत सिंह (काका)
प्रधान डक्का चांट
जिला महामंत्री प्रधान संघ
(11000) रुपये
(5) विपिन सिंह जी
प्रधान जटपुरा
जिला मंत्री प्रधान संघ
(11000)रुपये
(6) अनुपम शर्मा (मोनू पंडित)
प्रधान अभयपुर ज० जगतपुर
जिला कोषाध्यक्ष प्रधान संघ
(11000)रुपये
(7) परमजीत सिंह (पम्मा)
प्रधान चंदिया हजारा
(11000)रुपये
(8)राजबहादुर कश्यप
प्रधान बिहारीपुर ज० ईटौरिया
(7000)रुपये दो माह का मानदेय
(9)अनूप सिंह जी
ग्राम प्रधान सोंधा
(11000)रुपये मानदेय के रूप में
(10) मुन्नी वेगम जी
ग्राम प्रधान टंडोला
(11000) रुपये
(11) रामपाल सिंह जी
प्रधान जगतपुर
संरक्षक प्रधान संघ
(5100)रुपये
(12) सर्वेश कुमार जी
प्रधान शान्तिनगर
(11000)रुपये
(13) हरेंद्र सिंह जी
प्रधान रघुनाथपुर
(7000)रुपये दो माह का मानदेय
(14) अनुपम वाजपेयी जी
प्रधान महुआगुंदे
(11000)रुपये
(15) लल्लन प्रसाद जी
प्रधान खिरकिया
(5100) रुपये
(16) नीरज मिश्रा जी
प्रधान सिद्धनगर
(5000)रुपये
(17)रामनिवास ग्राम पंचायत खमरिया पट्टी (11000)रुपये
(18) नाजिया खानम
प्रधान शेरपुर
(11000)रुपये
(19)जगवत्ता देवी
प्रधान सुल्तानपुर
(5000) रुपये
(20) रामकली देवी
प्रधान बिलहरी
(4100)रुपये
(21)आशा मिस्त्री
प्रधान महराजपुर
(5100)रुपये
(22) अजरा रिजवान
प्रधान पूरनपुर देहात
(11000)रुपये
(23)यादवेंद्र शाह
प्रधान मनहरिया
(7000)रुपये
(24)अजय मिश्र
प्रधान सपहा
(11000)रुपये
(25) रामगोपाल वर्मा
प्रधान आसपुर
(4000) रुपये
(26)उरविन्द्र सिंह चन्नी
प्रधान हरिपुर ताo चाँदपुर
ब्लॉक अध्यक्ष पूरनपुर
(11000)रुपये
(27) पुष्पा देवी
प्रधान मुजफ्फरनगर
(5000) रुपये
(28) चम्पा हलधर
नगरिया खुर्द कलां
(4000) रुपये
(29)-अरुण मिश्र
ग्राम प्रधान बनजरिया
(10000)रुपये 👏🏻👏🏻
आज तक (130) ग्राम पंचायतों से लगभग विकास खण्ड पूरनपुर के प्रधान साथियों के द्वारा लगभग (555000) की सहयोग राशि जमा हुई। संकलन कोषाध्यक्ष अनुपम शर्मा मोनू पंडित द्वारा किया गया।
अपील यह भी…..
शेष जो भी प्रधान साथी अपनी अपनी सहयोग राशि बता दें तो इस सूची में जोड़ दी जाए🙏🏻 बहुत बहुत धन्यवाद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें