हुआ समझौता : बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ेगा सेंट जोसेफ स्कूल

पूरनपुर। सेंट जोसेफ स्कूल अब बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ेगा। इसके बाद अभिभावक फीस जमा न करने के कारण व समयावधि सहित प्रार्थना पत्र स्कूल में देंगे। आज एसडीएम की अध्यक्षता में अभिभावक संघ व स्कूल प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद समझौता हो गया। दोनों पक्षों में कुछ बातों पर गर्मा गर्मी भी हुई परंतु एसडीएम के हस्तक्षेप से प्रबंधन बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ने पर सहमत हुआ। अभिभावक संघ एक ही प्रार्थना पत्र देना चाहता था जबकि स्कूल प्रबंधन शासनादेश के अनुसार हर अभिभावक का व्यक्तिगत पत्र चाह रहा था। एक दिन पूर्व वार्ता विफल होने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक संघ ने रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दी थी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000