आग लगने से 3 छप्परपोश घर जले, हुआ लाखों का नुकसान
हजारा। पूरनपुर तहसील क्षेत्र की भरतपुर ग्राम पंचायत का मजरा लक्ष्मननगर में विक्रम भारती पुत्र राम अवध के यहां आग लगने से तीन छप्परपोश झाले जल गए हैं। आगजनी के दौरान तेज हवाओं के चलते सारा सामान जल गया है। आग को लेकर ग्रामीण मौके पर बुझाने के लिए पहुंचे तो आगजनी में पीड़ित परिवार वालों के पहने हुए कपड़ों के अलावा सब स्वाह हो गया है । पीड़ित विक्रम ने बताया है की घर
में रखे 15 हजार रुपए नकद, 20 कुंतल गेहूं, चारपाई, तख्त, बर्तन, साइकिल, चारा मशीन, बिस्तर समेत तीन लाख का घरेलू सामान जल गया है। आगजनी के दौरान पालतू जानवर भैस एवं गाय बुरी तरह झुलस गई है। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से आग को काबू पाया है। इससे बड़ी घटना होने से बचा लिया गया है। आग की सूचना पर हजारा थाने के एसएसआई सुशील कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार दल वल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की सूचना पूरनपुर के अधिकारियों को देकर राहत दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-बब्लू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें