तालाब में डूबने से मासूम की मौत सूनी हो गई मां की गोद
दर्दनाक मौत से पूरा गांव स्तब्ध
माधोटांडा। इसे कुदरत का कहर कहे या अभिशाप थाना क्षेत्र के एक दंपत्ति के घर के आंगन में बाल लीला करने वाले इकलौता पुत्र खेल खेल में ही मौत की गोद में समा गया उसकी मौत से दंपति के जीने का सहारा ही टूट गया क्योंकि वह अपने माता-पिता का इकलौता लाडला पुत्र था मौत भी इतनी दर्दनाक जिसने भी उसकी मौत की खबर सुनी और उसे देखने के लिए उस तालाब की ओर दौड़ पड़े जहां उस की डूबने से मौत हो गई मौत के भयावह मंजर को देखकर आस-पड़ोस की ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों की आंखें रोने पर विवश हो गई ।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के शारदा सागर जलाशय तलहटी में बसी बंगाली बाहुल्य क्षेत्र की कॉलोनी के गांव पुरैना ताल्लुक महाराजपुर में रविवार को संजीत मिर्धा के ढाई वर्षीय पुत्र राम मिर्धा की मौत उस समय हो गई जब वह अपने वाल शखाओं के संग घर के पास के तालाब के नजदीक खेल रहा था खेलते खेलते अचानक राम तालाब के गहरे पानी गिर गया पानी में गिरते ही मासूम राम झटपटने लगा लगातार पानी में गोते लगने से और बचाव ना हो के कारण उसकी मौत हो गई तालाब के गहरे पानी से निकालकर मासूम को आनन-फानन में माधोटांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार ना होने के कारण पूरनपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया राम की मौत से दंपत्ति के जीने का सहारा ही टूट गया और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई ।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें