♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गरीब मजदूरों को मिले काम-दाम इसलिए पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने खुद उठा लिया फावड़ा, आज 15 हजार श्रमिकों को दिलवाया काम

विधायक बाबूराम पासवान ने खुद फावड़ा चलाकर शुरू कराई तालाब की खुदाई

कढैया व कसगंजा में मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, बांटे मास्क

-बीडीओ से कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें काम, भुगतान भी समय से दिलाएं

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज कढईया गांव में खुद फावड़ा उठाकर तालाब की खुदाई शुरू कराई और कासगंजा मे में दो स्थानों पर चल रहे सड़क व तालाब के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने मजदूरों को मास्क वितरित किए। खंड विकास अधिकारी से कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को काम दिलवाएं और समय से भुगतान देना भी सुनिश्चित करें ताकि लॉक डाउन के इस दौर में जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

सबसे पहले विधायक श्री पासवान कढ़ैया पहुंचे और यहां तालाब की खुदाई का कार्य उन्होंने खुद फावड़ा चलाकर और तसले से मिट्टी ऊपर पहुंचा कर किया। इसके बाद वहां मौजूद मजदूरों को मास्क वितरित किये तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम करने को कहा। बाद में कसगंजा में तालाब व सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। वहां मौजूद बीडियो नीरज दुबे व एपीओ मनरेगा आदर्श कुमार से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा में काम दिया जाए ताकि गरीब मजदूरों को रोजी-रोटी मिल सके। समय से भुगतान दिलाने के निर्देश भी श्री पासवान ने दिए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, गांवों के प्रधान व रोजगार सेवक भी साथ रहे।

त्रिवेणी घाट पर कराई पैमाइश, शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश

विधायक बाबूराम पासवान ने गोमती के त्रिवेणी घाट पर ग्राम पंचायत शहवाजपुर में गोमती सरोवर का निर्माण करने, पौधारोपण करने हेतु कब्जा युक्त जमीन की पैमाइश लेखपाल मानसिंह को बुलाकर करवाई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे व एपीओ आदर्श कुमार से कहा कि शीघ्र त्रिवेणी घाट पर काम शुरू कराया जाए। पुराने स्रोतों को खोलने, सुंदर सरोवर व घाटों का निर्माण करने तथा खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण करके तार फेंसिंग कराने को कहा। भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने यहां की प्रमुख समस्याएं बताई जिस पर विधायक ने प्रमुखता से कार्य कराने को कहा।

आज 15 हजार मजदूरों को मिला काम

पूरनपुर बीडीओ ने विधायक श्री पासवान को बताया कि आज ब्लाक के 168 गांवों के 605 स्थानों पर 14901 श्रमिक काम कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूरनपुर के लिए 20000 मजदूरों को काम कराने का लक्ष्य दिया गया है। विधायक ने यह संख्या और अधिक बढ़ाने को कहा है। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000