
रात में अचानक स्टार्ट हो गया ट्रेक्टर, दीवार तोड़कर वृद्ध को कुचला, हुई मौत
गजरौला म थाना क्षेत्र गाँव मिलक में आंगन में खड़ा ट्रैक्टर ट्राली रात 11:00 बजे अचानक स्टार्ट हो गया जिसमें दीवार तोड़कर बरामदा में घुस गया वरामदा में ओम प्रकाश पुत्र चेतराम आयु 60 वर्ष की चारपाई पर सो रहे थे टक्कर की टक्कर से चारपाई टूट गई और उनके ऊपर ट्रैक्टर चडगया घरवालों ने आनन फानन अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मौत हो गई घर में मचा कोहराम परिवार वाले बताते हैं फैक्ट्री से गन्ना बेचकर घर वापस आए।
रात में आंगन में खड़ा करके शो गये गये वरामदा में ट्रैक्टर गेर में था अचानक स्टार्ट हो गया ट्रैक्टर चलने लगा दीवार तोड़कर चारपाई में टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए पीलीभीत अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें