पूरनपुर में सफाईकर्मी को पुलिस ने पीटा, विरोध में कोतवाली घेरी
पूरनपुर। कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मोहित की पिटाई लगा दी। सुनिए मोहित की बात-
पुलिस अपनी जीप में बैठाकर पीड़ित को शेरपुर का क्रासिंग तक ले गई और बाद में छोड़ दिया। गुस्साए सफाई कर्मियों ने कोतवाली का घेराव किया। काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई।
डंडा फटकारने में पुलिस व प्रशासनिक अफसर आगे, भड़क रहा आक्रोश
अक्सर देखा जा रहा है कि पूरनपुर में पुलिस बेवजह लोगों पर बाजार खुलने के समय में भी ठंडा चला रही है। पुलिस ही नहीं प्रशासन के अधिकारी भी खुद को हिटलर समझते हुए अनावश्यक डंडा बाजी कर रहे हैं। जिसके खिलाफ जनता में आक्रोश भड़क रहा है ।
विधायक की हिदायत रवैया बदलें पुलिस व प्रशासन के अफसर
पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे अपना रवैया बदल लें वरना मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का उत्पीड़न किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि जो गरीब हजार 500 रुपया लेकर समान खरीदने आता है उसको गलत तरीके से चालान काट कर पैसा ले लिया जाता है। लोगों ने फर्जी तरीके से बिना रसीद दिए चालान निपटाकर उगाही करने की शिकायतें भी उन से की हैं। जिसकी जांच कराने हेतु वे डीजीपी को लिखेंगे।
रिपोर्ट-नाजिम खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें