♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फ़िल्म नगरी मुम्बई से लांच हुए “आपके नाम देश का सलाम” में नजर आ रही पीलीभीत, देखिये क्या है डीएम एसपी व जनप्रतिनिधियों की भूमिका

पीलीभीत। जोधा अकबर सीरियल में जोधा की भूमिका निभाने वाली सुप्रसिद्ध एक्टर परिधि शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए “आपके नाम देश का सलाम” गीत अपने साथी ऐक्टर्स के साथ मिलकर लांच किया है।

मुम्बई से रिलीज हुये इस गीत को तैयार करने में स्पार्क म्यूजिक के एमडी राम अग्निहोत्री जी की अहम भूमिका है। दरअसल यह उनका ही कंसेप्ट है और गीत उन्होंने ही लिखा है। पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के मूल निवासी सफल हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने गीत में चार चांद लगा दिए हैं। उनकी अभिनय कला इस गीत को हिट करने में सफल रहेगी।

कृतिका सेंगर जो झांसी की रानी और पुनर्विवाह में आरती का रोल करती दिख रहीं हैं इस गीत में अभिनय किया है। उनका जादू साफ नजर आ रहा है।  इसके अलावा इस गीत में कई एक्टर अभिनय करते नजर आ रहे हैं।

पीलीभीत वाले भी पीछे नहीं रहे—

खास बात तो यह है कि पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित तत्परता से डियूटी करते तो पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान एसएसबी जवानों को फूल देकर सम्मानित करते दिख रहे हैं। 

पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी सेल्यूट कर रहे हैं। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। जिसमें पूरनपुर के काफी सफाईकर्मी भी नजर आ रहे हैं।

पत्रकार नवीन अग्रवाल का पुत्र, पत्रकार सतीश मिश्र, हर्षित मिश्र,नन्हा अटल मिश्र सहित कई लोग गीत में सेल्यूट या हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं । बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान ने भी योगदान किया है।

आप भी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सुनिए पूरा गीत और शेयर भी कीजिए क्योंकि कोरौना योद्धाओं को सम्मान देना हम सब का कर्तव्य है-

https://youtu.be/WRixVFiqR6M

निम्न लिंक पर क्लिक कर सुनिये व देखिये यह था गीत का प्रोमो, जिसमें पीलीभीत के काफी लोग थे-

https://youtu.be/6XfX6wpXiVM

रिपोर्ट-सतीश मिश्र (संपादक) 9411978000

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000