♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मदारपुर में धार्मिक स्थल विवाद में दो पक्ष आमने सामने, हुई तकरार, 4 हिरासत में

घुंघचाई। मदारपुर गांव में धार्मिक वृक्षों के चबूतरे बनाए जाने को लेकर विवाद गर्म हो गया। समुदाय विशेष के लोगों और दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर एक दूसरे पर गाली गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। मामले की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। घटनाक्रम की जानकारी पर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित प्रशासनिक अमला पुलिस टीम के साथ पहुंच गया। लाइव देखिये नजारा-

ग्राम पंचायत घुंघचाई के गांव मदारपुर में समुदाय विशेष के खेत में दो पीपल के पेड़ खड़े हैं जहां लोग पूजा अर्चना बीते लंबे अरसे से कर रहे थे। इन वृक्षों के नीचे समुदाय विशेष की रजामंदी से चबूतरा बनवा दिए गए लेकिन इस जगह तक पहुंचने के लिए रास्ता को लेकर के सोमवार को विवाद गर्म हो गया। लेखपाल भी इस घटनाक्रम से पहले पहुंचे थे और मामले की पैमाइश करने की बात कहकर लोगों को हिदायत दी गई थी लेकिन इसी बीच दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और वाद विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।  जानकारी पर घुंघचाई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। प्रभारी चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। बड़े अधिकारियों के घटनाक्रम पूरी तरीके से संज्ञान में है जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी। अगर इसको लेकर के कोई भी विवाद हुआ तो पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। रिपोर्ट लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000