आ रही है पत्रकार व कवि सतीश मिश्र “अचूक” की अगली पुस्तक-नाम है “लॉक डाउन के शॉक”, खुद उनकी जुबानी सुनिए और विवरण
पीलीभीत। कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक की नई पुस्तक लॉक डाउन के शॉक आ रही है। उनके द्वारा तैयार की जा रही इस पुस्तक में लाक डाउन का समूचा परिदृश्य दर्शाया गया है। इससे पहले गत वर्ष उनकी पुस्तक “कलियुग के भगवान” प्रकाशित हुई थी। इससे पहले “मातेश्वरी गूंगा देवी” नाम की एक और पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। इस नई पुस्तक के बारे में रचनाकार से ही सुनिए पूरा विवरण-