विधायक बाबूराम पासवान ने कढेरचौरा में मंजूर कराया बिजलीघर, दर्जनों मजरों में पहुंचेगी बिजली

विधायक के प्रयासों से साढे छह दर्जन गांवों के मजरों में होगा नया विद्युतीकरण

-कढेरचौरा में बनेगा नया बिजली घर

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से क्षेत्र में कई दर्जन ग्रामों में जर्जर विद्युत व्यवस्था सहित जिन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ था उन तक बिजली पहुंचाने की मांग के अलावा कई अन्य समस्याएं भी रखीं थी। जिसमें कलीनगर पूरनपुर के 79 मजरों में विद्युतीकरण होना शामिल था। साथ ही एक विद्युत उप केंद्र की भी स्वीकृति मिली है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में हरगांव तक बिजली पहुंचाने की हमारी मंशा है। कोई भी गांव बिजली से अछूता नहीं रहेगा। इसको लेकर 29 अप्रैल को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा वार्ता हुई थी।

जिसमें क्षेत्र का विद्युतीकरण सहित कुछ बिजली उप केंद्र की मांग की गई थी। जिसमें उन्होंने कलीनगर सहित पूरनपुर क्षेत्र के 79 गांवों के मजरों में विद्युतीकरण की स्वीकृति दे दी है। साथ ही आसाम हाईवे खुटार की ओर स्थित ग्राम पंचायत कढेरचौरा में एक विद्युत उप केंद्र भी बनाने की अनुमति दी है। इधर विद्युत विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि विधायक जी के अथक प्रयासों से पूरनपुर बिजलीघर की भी पहले से दोगुना क्षमता बढ़ने की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही कढेरचौरा गांव में बिजली उपकेंद्र, खमरिया पट्टी 132 सबस्टेशन के माध्यम से जोड़कर बनाया जाएगा। जिससे वहां के क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या नहीं होगी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000