♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हिट हो रहा कोरोना योद्धाओं को समर्पित परिधि शर्मा जी का गीत-“आपके नाम देश का सलाम”

 मुम्बई। टीवी सीरियल की एक्टर परिधि शर्मा द्वारा

परिधि शर्मा जी, एक्टर व डायरेक्टर मुम्बई।

निर्देशित गीत “आपके नाम देश का सलाम” को देशभर में काफी सराहा जा रहा है। कोरोना योद्धाओं को समर्पित इस गीत को 1 सप्ताह में ही करोड़ों लोगों ने देखा व सुना है।  25000 लोगों ने यह गीत परिधि जी के निजी यूट्यूब चैनल पर देखा है। इस गीत में मुंबई के फिल्म अभिनेताओं के अलावा पीलीभीत के डीएम एसपी पत्रकार जनप्रतिनिधि आम लोग व बाल कलाकार भी इसमें सेल्यूट अभिनय सलाम नमस्ते प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। इसे तैयार करने में षरिधि शर्मा जी के परम सहयोगी स्पार्क म्यूजिक के

श्री राम अग्निहोत्री जी, स्पार्क म्यूजिक मुम्बई।

श्री राम जी अग्निहोत्री ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए निदेशक परिधि शर्मा व पूरी टीम को बधाई दी है। श्री राम ने कहा कि इस तरह का देश हित में किया गया कार्य देश हमेशा याद रखेगा। पीलीभीत में भी गीत को काफी अधिक देखा जा रहा है। नेता व अफसर खुद इस गीत को देख व सुन रहे हैं।

बाबूराम पासवान भाजपा विधायक 129 पूरनपुर (पीलीभीत)

पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान व पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी जी ने

डॉक्टर विनोद तिवारी, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन।

परिधि जी, राम जी व राजपाल जी के प्रयासों की सराहना की है। इन सभी ने इस गाने का लिंक सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया व कराया है।

जानिए पीलीभीत वाले किस अंदाज में कर रहे रोल

इस पूरे गाने में जहां अभिनेताओं के दर्जनों दृश्य कोरोना योद्धाओ को सलाम नमस्ते प्रणाम करने के दिखते हैं तो वहीं पीलीभीत के जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिक्षित कोरोना क्यूटी में लगातार भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान नेपाल बार्डर की एसएसबी पोस्ट पर जबानों को फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन डॉ विनोद तिवारी जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह जी सहित कई जनप्रतिनिधि सेल्यूट करते नजर आ रहे हैं। पत्रकार सतीश मिश्र, छात्र हर्षित व नन्हे अटल के सेल्यूट भी इस फिल्मी गीत में नजर आ जाते हैं। बशर्ते आपको ध्यान से देखना पड़ेगा क्योंकि कम स्पेस होने के बावजूद पीलीभीत वासियों को इसमें आ. राम अग्निहोत्री जी व परिधि शर्मा जी द्वारा स्थान दिया गया है। 

आप इस लिंक से सुन सकते हैं यह गीत-

रिपोर्ट व ऑनलाइन एडिटिंग

सतीश मिश्र, संपादक 9411978000

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000