गन्ने के खेत में पहुंचा 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप
*माला रेंज की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा साप*
*पीलीभीत*।पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज स्थित बनकटी मार्ग पर विटारा कॉलोनी में कार्तिक बैठ के गन्ने की खेत में एक 12 फीट अजगर साप दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। अजगर मिलने की सूचना माला रेंज

स्थित बनकटी चौकी पर दी गई। जिसके बाद तत्काल फॉरेस्टर सुरेंद्र गौतम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अजगर सांप को रेस्क्यू किया। सांप को एक बोरे में भरकर जंगल के अंदर सुरक्षित छोड़ दिया गया। रिपोर्ट-महेन्द्र पाल शर्मा

