पुरनपुर के चार निजी अस्पतालों को मिली इलाज की अनुमति
पुरनपुर। नगर पूरनपुर में लॉक डाउन के चलते सभी अस्पताल एवं क्लीनिक बंद थे जिसमें अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत द्वारा पूरनपुर के चार अस्पतालों को चलाने की अनुमति दी गई है जिसमें राज किरन नर्सिंग होम, दिनेश हॉस्पिटल, चंदी हॉस्पिटल एवं सुशीला देवी मेमोरियल हॉस्पिटल को चलाने की अनुमति मिली है इसके अतिरिक्त डायग्नोस्टिक सेंटर में सेठ अल्ट्रासाउंड एवं मैगरा पैथोलॉजी लैब को अनुमति मिली है विदित हो कि इससे पूर्व एसीएमओ डॉ बीवी रामद्वारा पूरनपुर के सभी अस्पतालों इन्फेक्शन, प्रीवेंशन एंड कंट्रोल की ट्रेनिंग दी गई थी एवं उसके बाद अस्पतालों के निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत को दे दी थी जिस में से जिले के 44 अस्पतालों की लिस्ट में 6 नाम पूरनपुर के थे। ग्रेजुएट डॉक्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने इस पर सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल से आभार व्यक्त किया एवं अनुरोध किया कि शीघ्र ही समस्त क्लिनिक को भी जनहित को देखते हुए खोलने की अनुमति दें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें