कोरन्टीन किये प्रवासी मजदूरों के भोजन का रखा जा रहा खास ख्याल
सीतापुर। आज कौरैनटीन केन्द्र बिड़ला इण्टर कालेज मॆ कोविड -19 नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार पधारे , टीम सदस्य डॉ राधेश्याम , सुधीर भार्गव तथा रिचा सिंह स्वास्थ्य परीक्षण मॆ व्यस्त दिखे .नोडल अधिकारी महोदय ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवासियों के भोजन मॆ हरी सब्जियों का प्रयोग किया जाए तथा उन्हे कुछ ठंडा पेय भी दिया जाय .डॉ नीतेश वर्मा (अधीक्षक ),राकेश कुमार मिश्र (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ),राहुल वाजपयी (B P M ), आदित्य प्रकाश पान्डेय (फार्मासिस्ट )तथा सन्तोष कनौजिया ( B C P M ) भी उपस्थित थे .
#कोविड -19#हरगाँव -सीतापुर #नोडल अधिकारी निरीक्षण
✍️ अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें