माधोटांडा की टीम ने जीता फाइनल मैच

कलीनगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में माधोटांडा की टीम ने जीता फाइनल मैच

पूरनपुर: कलीनगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर रोमांचक मैच का आयोजन हुआ इस मौके पर मैदान में मैच देखने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। आयोजकों ने विजयी विजय टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
कलीनगर के तहसील ग्राउंड में 23 दिसंबर से स्वर्गीय जुंदा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कस्बे के समाज सेवी विमल गुप्ता द्वारा शुरू कराया गया था। पिछले वर्ष भी क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया था। मैच में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया था। सोमवार को माधोटांडा व महाराजपुर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। माधोटांडा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में 140 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष खड़ा किया। इसमें महाराजपुर के खिलाड़ियों ने 18 ओवरों में 118 रन बनाकर आउट हो गए। माधोटांडा की टीम ने फाइनल मैच जीत लिया। विजई टीम के आसिफ ने 52 रन बनाकर दो विकेट लिए थे। मैन ऑफ द सीरीज महाराजपुर के खिलाड़ी पहाड़ी को मिली। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 180 रन और 12 विकेट लिए थे। इस मौके पर विमल गुप्ता समाज सेवी, राजेश भारती, मुजम्मिल सिद्दीकी आढ़ती, शिवम जयसवाल, कुलदीप मिश्रा, राजेश शर्मा, कौशल पांडे, अरशद , तस्लीम सहित कमेटी के सभी लोग मौजूद रहे। मैच देखने को कस्बे के लोगों की भीड़ लगी रही।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image