
बिलन्दपुर में अज्ञात कारणों से युवक ने खाया जहर, मौके पर हो गई मौत
–बलरामपुर चौकी के बिलन्दपुर अशोक का मामला
-पुलिस ने मौके पर की जांच, शव पोस्टमार्टम को भेजा
पूरनपुर। जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहरीला पदार्थ खाने का कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस की जांच के बाद ही कारण का खुलासा होगा। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
पूरनपुर कोतवाली की बलरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम विलन्दपुर अशोक निवासी नेवाराम के पुत्र पंकज कुमार की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे कोतवाल अतर सिंह व बलरामपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। जहर खाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। युवक की मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं जवान बेटा खोने के गम में मेवाराम टूट गया हैं। मौके पर देखने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है। रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें