पूर्व मंत्री के गांव में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ जला, 9 मजदूर भी झुलसे
पूरनपुर। पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी के गांव कुर्रैया में आज एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर जाने से पेड़ पूरी तरह से जल गया।
पेड़ के नीचे बरसात से बचने के लिए बैठे 9 मजदूर भी झुलस गये हालांकि इनकी हालत सामान्य है और घरों पर ही उपचार कराया जा रहा है। गांव के प्रधान वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि
यह लोग गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे। बरसात होने लगी तो पेड़ के नीचे बैठ गए परंतु इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ जुलस गया और मजदूरों के पैर भी मामूली रूप से झुलस गए जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें