जिस स्थल से गाय चोरी हुईं वहीं नेता व अफसरों ने किया पौधरोपण
ब्रपूरनपुर। आज खुटार रोड पर ब्रम्ह देवस्थान निकट चीनी मिल में प्रभारी निरीक्षक ने पौधरोपण किया।
साथ में भाजपा नेता बीनू बाजपेई पूर्व मंडल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक शुभनीत मिश्रा, विशंभर दयाल मिश्रा, विनोद मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा रहे। कोतवाल ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा एवं चीनी मिल प्रबंधक ने भी लगाया पौधा। इसी मंदिर से गाय चोरी हुई थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें