गुस्साए बाघ ने वन विभाग के ट्रेक्टर पर लगाई छलांग, लाइव देखिये वीडियो
पीलीभीत। जिले में आज सुबह 3 लोगों पर हमले के बाद रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम पर बाघ आक्रामक हो गया और
पीलीभीत जनपद में बीतीरात बरसात के साथ चलीं तेज हवाओं ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। काफी संख्या में आम के छोटे फल टूट कर जमीन पर गिर गए। इससे बागवानी करने वालो को नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-सतीश मिश्र। pic.twitter.com/oLSbiSn7kv— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) May 1, 2020
ट्रैक्टर पर छलांग लगा दी। इसमें चालक बाल-बाल बच गया। मौजूद लोग तेज स्वर में चीखने लगे।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह/महेन्द्रपाल शर्मा
देखिये लाइव वीडियो