इस बार नये अंदाज में सुनिये व देखिये आज आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित हुई पीलीभीत जिले की हलचल
पीलीभीत। इस बार आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित पीलीभीत जिले की हलचल का नया रंग रूप आपको देखने को मिलेगा। यूं तो रेडियो पर यह हलचल ऑडियो में ही प्रसारित होती है परंतु इसका फिल्मांकन विपिन मिश्र द्वारा किया गया। इससे यह वीडियो फॉर्मेट में आ गई है। आप भी देखिए और सुनिए आज की यह खास हलचल-
आलेख व स्वर- सतीश मिश्र का वीडियो
फिल्मांकन द्वारा विपिन मिश्र।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें