विधायक बाबूराम पासवान ने जनता को बांटे सरकार की उपलब्धियों के पत्रक
-सरकार का लेखाजोखा और पीएम का खत लेकर जनता के द्वार पहुंचे भाजपाई
-सभी बूथों तक जाएंगे, मास्क और सेनिटाइजर भी बांटेंगे
पूरनपुर। आज मोहल्ला हबीबगंज गौटिया में बूथ अध्यक्ष आकाश वर्मा और अनिल शर्मा आदि को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रपत्र बाटकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
संगठन द्वारा आज से प्रति दिन संगठन के कार्यकर्ता पूरे (81) बूथों पर जा कर प्रपत्र देकर सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बतायेंगे। इसका शुभारंभ आज भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला के नेतृत्व में किया।
साथ मे अनुराग मिश्रा नगर उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र की आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार व प्रदेश की आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार जनहित में अच्छे काम कर रही है और लॉकडाउन के दौरान भी गरीब जनता का पूरा ख्याल रखा है। राशन व राहत देकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह जनता के साथ हर मुसीबत में खड़ी है। उन्होंने जनता को लॉकडाउन नियमों का पालन करने को ही कहा तथा मास्क वितरित किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें