विधायक बाबूराम पासवान ने पूरनपुर के डॉक्टरों की सेवा सराही, किया सम्मानित
पूरनपुर। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है और लॉकडाउन के दौरान पूरनपुर के चिकित्सकों ने गरीब व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था में जो सहयोग दिया है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उक्त विचार माननीय विधायक बाबूराम पासवान द्वारा नगर के समस्त चिकित्सकों के सम्मान में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। विदित हो कि लॉकडाउन के दौरान विधायक जी द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए एक कम्युनिटी किचन चलाया गया था, जिसमें ग्रेजुएट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा सहयोग दिया गया था।
जिस पर आज विधायक जी ने उन सभी चिकित्सकों का सम्मान किया एवं एक आभार पत्र भेंट किया। इस अवसर पर ग्रेजुएट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने अपने संबोधन में विधायक जी को विश्वास दिलाया कि नगर के समस्त चिकित्सक किसी भी आपदा में आपके साथ हैं और आप जिस प्रकार भी सहयोग चाहेंगे हम लोग करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ अमित विश्वास, डॉ एसएस चंदी, डॉ यूसुफ, डॉक्टर चिश्ती, डॉक्टर मोहित वर्मा, डॉक्टर बशीर, डॉ अनुभव गुप्ता, डॉ शोभितसेठ, डॉ मनदीप, डॉक्टर सरफराज, डॉ तनवीर, डॉ प्रशांत गुप्ता आदि चिकित्सक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें