सराहनीय : जाते जाते पूरनपुर के तीन गोकशों पर रासुका लगा गए एसपी अभिषेक दीक्षित

पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीक्षित के निर्देशन में थाना पूरनपुर पुलिस ने गौकशी के मुकदमों में जिला कारागार पीलीभीत में निरूद्ध तीन अपराधियों पर की रासुका(NSA) की कार्यवाही।

पीलीभीत। कल दिनांक 15-06-2020 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के कुशल निर्देशन में थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा गौकशी के मुकदमों में जिला कारागार पीलीभीत में निरूद्ध तीन अपराधियों 1- रईस उर्फ सोनू पुत्र नजीर अहमद उर्फ नत्थू 2- आरिफ पुत्र अली मोहम्मद उर्फ अल्ली 3- आफाक उर्फ मुन्ना पुत्र यूनुस समस्त निवासीगण मोहल्ला साहूकारा लाइनपार कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को दिनांक 2 जून 2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया था। उपरोक्त तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो समाज में भय

व्याप्त करते थे। अभियुक्तगणों के कृत्य से लोग व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने से रोकने हेतु उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध रासुका(NSA) की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
19:07