
पूरनपुर के फत्तेपुर में खुलेगा गो संरक्षण केंद्र, बीडीओ ने देखी जमीन
पूरनपुर : शासन की मंशानुरूप एवँ जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्र के आदेशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना किए जाने हेतु ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में गौ संरक्षण केंद्र (गौशाला) स्थापित करने के लिए
खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सतीश कुमार पाण्डे ने जमीन देखी। टेक्नीशियन भगवान सिंह एवं जेई द्वारा ग्राम पंचायत फत्तेपुर में प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया गया। जिसमें ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू रोजगार सेवक डॉ केशवराम वर्मा जी आदि रहे।