रोटरी क्लब ग्रीन ने आयोजित किया यातायात सुरक्षा सप्ताह, एआरटीओ ने बताईं सावधानियां
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन एवं उप संभागीय परिवहन अधिकारी पीलीभीत श्री अमिताभ राय की मौजूदगी में शासन द्वारा चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के संयुक्त कार्यक्रम में यातायात में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए दृष्टिगत मध्य नजर रखते हुए मौजूद जन एवं व्यापारी लोगों को जरूरी निर्देश दिए गए। लोगों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाना चाहिए। बड़ी गाड़ियों की गति पर नियंत्रण होना चाहिए। मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली टी पॉइंट पर सावधानी से वाहन चलाना चाहिए। कई प्रकार से आवश्यक निर्देश दिए। सर्वप्रथम संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर दिनेश गुप्ता द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। ड्राइवरों को पीपीई किट एवं सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन लगातार सामाजिक कार्य कर रहा है। अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है और मैं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ मधुर होरा ने किया। कार्यक्रम के निदेशक रोटेरियन बृजेश गुप्ता ने आए हुए अतिथि काआभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन नीरज गुप्ता, रोटेरियन बृजेश गुप्ता, रोटेरियन मधुर , दीपक अग्रवाल, दीपक बंसल, सचिव अमित गुप्ता ,संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता आदि रोटेरियन मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें