ग्रामीण के घर घुसकर बकरी उठा ले गया तेंदुआ

भारत सीमांत गांव में तेंदुए का आतंक जारी
एक ग्रामीण के घर में घुसकर तेंदुए ने मारी बकरी
माधोटांडा : भारत नेपाल सीमा पर बसे बूंदी भूड गांव में तेंदुए का आतंक लोगों में व्याप्त है तेंदुआ अक्सर किसी ना किसी के घर में घुस कर उनके मवेशियों को मार कर आतंक बरपा रहा है। आज सुबह गांव के राजेंद्र राजभर के घर में घुसकर तेंदुए ने बकरी को मौत के घाट उतार दिया।

बकरी को मारने के बाद तेंदुआ कई घंटों तक घर में ही जम कर बैठ गया। जिस पर परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। चीख-पुकार करने पर किसी तरह से तेंदुआ जब घर से बाहर भागा तब लोगों ने चैन की सांस ली एक सप्ताह पहले तेंदुआ ने कैलाश राजभर का भी एक मवेशी मार दिया था

वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई। तेंदुए के आतंक कम ना होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्हें इस बात का अंदेशा है कहीं उनके छोटे-छोटे बच्चों को तेंदुआ अपना निशाना ना बना ले उन्होंने अधिकारियों से कहा शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ा जाए।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000