
पूरनपुर में कोतवाली रोड पर खुला होटल “मधुवन”, बनावट, बजट और सजावट में टनाटन
पूरनपुर। होटल व रेस्टोरेंट के मामलों में अपना पूरनपुर नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। अब कोतवाली रोड पर खोला गया
“होटल मधुबन एंड रेस्टोरेंट” काफी फेमस हो रहा है। इस होटल की सजावट व बनावट इतनी अच्छी है कि
लोग इसे पूरनपुर नगर का नंबर वन होटल कहने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं। कोतवाली रोड पर व बाजार के पास ट्रेंड्स बाजार की छत पर खोले गए इस होटल का शुभारंभ अभी दो दिन पूर्व भाजपा विधायक
बाबूराम पासवान व पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी ने फीता काटकर किया था। यह होटल पूर्व विधायक हरीश चंद खंडेलवाल उर्फ हरी बाबू के दामाद मुकेश खंडेलवाल द्वारा खोला गया
है। अखिलेश कुमार व अशोक कुमार एडवोकेट द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है। शुरुआती दौर में अभी 10 कमरे आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार करा लिए गए हैं।
रेस्टोरेंट भी शुरू हो रहा है। शादी व बड़े आयोजनों के लिए छत पर अलग से व्यवस्था कराई जा रही है। दो ढाई सौ लोगों का
कार्यक्रम फर्स्ट फ्लोर पर ही संभव हो सकेगा और 1000 लोगों तक की व्यवस्था दूसरी मंजिल पर कराने की व्यवस्था दूसरी मंजिल

पर कराई जा रही है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि अभी काफी किफायती दामों पर शादी पार्टी आज के आयोजन व कमरों की बुकिंग
कराई जा रही है। लोगों को आकर एक बार यह होटल जरूर देखना चाहिए।
प्रस्तुति/संपादन-सतीश मिश्र 9411978000