
प्रदर्शनकारियों का ऐलान : गर्भवती महिलाओं, मवेशी व परिवार सहित डालेंगे तहसील में डेरा
पूरनपुर: कलीनगर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा भ्रष्टाचार व माफियाओं को संरक्षण देने के विरुद्ध एक माह से धरना दे रहे हैं। आन्दोलन को आज 1 महीना और 1 दिन पूरा हो गया है। धरना स्थल पर हुई पंचायत को संबोधित करते हुए काफी रोष भरे लहजे में कलीनगर तहसील अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पोद्दार ने कहा कि प्रशासन जितने चाहे मुकदमें लिखवा दे जेल भेजना चाहे तो जेल भेज दे। हम सब जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। और अब तो हमारे गाँव का रास्ता पूरी तरह बन्द हो गया है। न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और न ही अचानक जरूरत पड़ने पर गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंच पायेंगी। इसलिए अब हम लोग परिवार व गर्भवती महिलाओं और अपने मवेशियों सहित तहसील कलीनगर में ही डेरा डालेंगे। क्योंकि पहले जो गर्भवती महिलाएं मर गयीं हैं। वह तो मर गयीं पर अब एक भी गर्भवती महिला को हम मरने नहीं देंगे। भूखहड़ताल पर श्रीमती शोभा राय, फूलमती मण्डल, रीना मण्डल,शान्ति मण्डल व बसन्ती साना आदि महिलाओं को तहसील अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पोद्दार ने मालायें पहनाकर बैठाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार व जिला अध्यक्ष पीलीभीत रमेश चन्द्र दद्दा, मण्डल अध्यक्ष पं•चैतन्यदेव मिश्रा, जिला प्रवक्ता जाहिदनूर सिद्दीकी सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा