
सबलपुर के ब्रजेश पांडेय को मिली नायब सूबेदार की रैंक
पीलीभीत। सेना में जनपद का गौरव अब और अधिक बढ़ गया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सबलपुर खास निवासीबृजेश कुमार पांडे को सेना ने नायक सूबेदार की रैंक प्रदान की है। यह रैंक सेना के भोपाल स्थित मुख्यालय पर ब्रिगेडियर मनमोहन मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ प्रदान की। साथियों ने उन्हें इस अवसर पर बधाइयां भी दी हैं।


