प्राशिसं चुनाव : गजेंद्र अध्यक्ष, उमेशचंद्र मंत्री एवं उमेश गंगवार कोषाध्यक्ष निर्वाचित
बिलसंडा। ब्लाक स्तरीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया। घमासान चुनाव में गजेंद्र प्रताप अध्यक्ष और उमेशचंद्र मिश्रा मंत्री तथा उमेशचंद्र गंगवार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दयाशंकर गंगवार, जिला मंत्री उमेशचंद्र गंगवार संरक्षक राधारमण की देखरेख में बिलसंडा प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी रामनिवास,कोमेंद और देवेंद्र की द्वारा संपन्न कराया। जिसमें अध्यक्ष पद के गजेंद्र प्रताप 147 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज शर्मा के शिकस्त दी मनोज शर्मा को 138, निर्वतमान अध्यक्ष सूरज पाल को 104 और आदेश शुक्ला को 54 मत लेकर संतोष करना पड़ा। कुल 468 में 443 शिक्षक मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया। मंत्री पद के लिए निर्वतमान मंत्री उमेशचंद्र मिश्रा ने 135 मत प्राप्त कर तीन मतों से जीत दर्ज कराई। प्रतिद्वन्दी संजय सागर को 132, रामचंद्र को 90, ओमप्रकाश को 85 मत ही प्राप्त हुए। मंत्री पद के लिए एक प्रमाण अवैध शोषित हुआ है। कोषाध्यक्ष पद के लिए उमेश गंगवार ने 218 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। प्रतिद्वन्दी राम मोहन को 107 और देवदत्त को 118 मत मिले। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी अध्यक्ष मंत्री, कोषाध्यक्ष का शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिक्षक मोहन स्वरूप गंगवार ने भी सहयोगियों का शांति पूर्वक चुनाव निपटाने के लिए आभार व्यक्त कर विजेताओं को बधाई दी।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें