जिलाधिकारी ने एसएसबी अधिकारियों संग किया पौधरोपण, 24 लाख पेड़ रोपने का मिला है लक्ष्य

पीलीभीत। आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में वृहद स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एसएसबी के डीआईजी  हरि नंदन बिष्ट के साथ पकड़िया नौगवा व डीएम आवास के पास वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व डीआईजी द्वारा पीपल, सहजन, बरगद रुद्राक्ष, आम सहित कई लाभकारी पौधों का रोपण किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम में वृहद स्तर पर लाभकारी वृक्ष जैसे आम, पीपल, बरगद, शैहजन, फरेंद, नीम, चन्दन, लीची सागौन, जैसे लाभकारी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ सामाजिक वानिकी को निर्देशित करते हुये कहा कि आज रोपित पौधों की देखभाल नियमित करना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक पौधों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु ट्री-गार्ड लगाना सुनिश्चित किया जाये।


जनपद में आज वृहत स्तर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता की गई और शासन द्वारा निर्धारित लगभग 24 लाख लक्ष्य के अनुरूप पौधों का रोपण किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग 50000, ग्राम्य विकास 1391900, कृषि विभाग 261530, राजस्व विभाग 158500, उद्यान विभाग 96400, नगर विकास 25700, लोक निर्माण विभाग 13300 सहित अन्य विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न के नोडल अधिकारी नामित किये गये थे, जिनकी देखरेख में सकुशल एवं

वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग के लक्ष्य के अनुरूप पौधों का रोपण कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशंन में जनपद के स्कूल व काॅलेजों में वृक्षारोपण कराया गया। वहीं ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व लेखपालों के माध्यम से वृहद स्तर पर लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही साथ व्यक्तिगत योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया।

आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी सदर, खंड विकास अधिकारी, ललौरीखेड़ा, डीएफओ सामाजिक वानिकी, जिला पंचायतराजअधिकारी, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। बंगला उर्फ मित्रसेनपुर निवासी सुखलाल वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ फलदार पेड़ रोपे-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image