रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने 6 माह के कार्यकाल में 8 क्षेत्रों में जीते पुरस्कार, मिल रहीं बधाइयां
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने वर्चुअल अवार्ड नाइट डिस्ट्रिक्ट 3110 में छह माह के कार्यकाल मे 8 क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन किशोर कटरु जी ने रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स द्वारा मात्र 6 माह में जो कार्य किये गए हैं उन कार्यों के लिए क्लब को अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया है। पब्लिक इमेज में कोविड-19 के अंतर्गत जो छवि रोटरी रॉयल्स ने बनाई है वह अविस्मरणीय है। रोटरी रॉयल्स डिस्ट्रिक्ट का प्रथम डेबू क्लब इस वर्ष का है। नया क्लब होने के बावजूद भी क्लब ने जो कार्य किए हैं वह सराहनीय है।
क्लब ने समाज के सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर कार्य किए हैं। क्लब ने प्लांटेशन, पब्लिक इमेज, स्कूल अडॉप्ट रोटरी कार्यक्रम आदि अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाई है,। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया एवं सचिव सचिन अग्रवाल जी के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने की उम्मीद जताई। कौशलेंद्र भदौरिया व उनकी टीम को बधाइयाँ मिल रहीं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें