गोमती ट्रस्ट की कृषि भूमि की हुई नीलामी
अगली मीटिंग में होगी मेला परिसर एवं आम के गिरे पेड़ों की लकड़ी की नीलामी
माधोटांडा। पीलीभीत जनपद की शान लखनऊ की लाइफ लाइन आदि गंगा मां गोमती नदी पुनरुद्धार के ट्रस्ट की सोमवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में ट्रस्ट के बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें गोमती ट्रस्ट की कृषि भूमि के दो रकबो की खुली नीलामी हुई जिसमें बढ़-चढ़कर ठेकेदारों ने भाग लिया एवं अन्य प्रस्ताव भी किए गए अगली मीटिंग में होगी मेला परिसर की भूमि एवं आम के गिरे पेड़ों की लकड़ी की नीलामी।
अवध की शान लखनऊ की रवानगी कहीं जाने वाली जनपद पीलीभीत के माधोटांडा से उदगमित होने वाली मां आदि गंगा गोमती नदी के पुनरुद्धार के लिए पवित्र नदी गोमती उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ ट्रस्ट के कार्यकारिणी पदाधिकारी और सदस्यों की सोमवार को शाम 4:00 बजे मां आदि गंगा गोमती उद्गम पवित्र तीर्थ स्थल माधोटांडा के तट पर एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदास एसडीएम कलीनगर ने की बैठक में पिछली मीटिंग की समीक्षा की गई उसके बाद गोमती ट्रस्ट की कृषि भूमि के दो रकबो की खुली नीलामी प्रक्रिया की गई जिसमें ठेकेदारों ने बढ़ चढ़कर बोली लगा कर भाग लिया इस मौके रामौतार सिंह, कामेश्वर सिंह, कप्तान सिंह प्रधान , कामेश्वर सिंह, पराग सिंह हैप्पी, रविंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह आकाश कश्यप, रमेश गिरी एवं धीरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह ताराचंद पूर्व प्रधान,सहित आदि लोग मौजूद रहे
इंसेंट
नीलामी प्रक्रिया के मौके पर मौजूद रहे ट्रस्ट के यह पदाधिकारी एवं मुख्य ट्रस्टी
मां आदि गंगा गोमती नदी के पवित्र उद्गम तीर्थ स्थल के ट्रस्ट की कृषि भूमि गोमती ट्रस्ट के रामदास अध्यक्ष एवं एसडीएम कलीनगर के दिशा निर्देशन में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई इस अवसर पर राकेश कुमार मौर्य सचिव एवं तहसीलदार कलीनगर एवं मुख्य ट्रस्टी धनीराम कश्यप योगेश्वर सिंह उर्फ राम मूर्ति, निर्भय सिंह, कल्याण सिंह सरोज, किरण सिंह प्रधान माधोटांडा, लालाराम प्रधान फुल्हर एवं चंद्रभानु सिंह व अनुराग मिश्रा राजस्व लेखपाल कलीनगर आदि लोग मौजूद रहे।
मां आदि गंगा गोमती नदी के ट्रस्ट की कृषि भूमि के दो रकबो की नीलामी 15 जून वर्ष 2021 तक के लिए की गई जिसमें बढ़-चढ़कर कृषि भूमि को नीलामी प्रक्रिया के द्वारा ठेकेदारों ने ठेके पर लिया जिसमें प्रमुख रूप से आकाश कश्यप, रमेश गिरी एवं धीरेंद्र सिंह ने भाग लिया
ट्रस्ट की गाटा संख्या 1/1.392की बोली प्रथम राउंड में रमेश गिरी ने रुपए 26000 से शुरू की जिस पर आकाश कश्यप ने 27000 रुपए एवं धीरेंद्र सिंह ने 28000 रुपए तो दूसरे राउंड में रमेश गिरी ने 29000 रुपए बोली लगाई जो उनके नाम छूटी और गाटा संख्या 101/1.651 की बोली की शुरुआत आकाश कश्यप ने प्रथम राउंड में ₹31000 से की जिस पर धीरेंद्र सिंह ने 32000 रुपए एवं रमेश गिरी ने 33000 रुपए एवं दूसरे राउंड में आकाश कश्यप ने 34000 रुपए धीरेंद्र सिंह ने 35000 रुपए व रमेश गिरी ने 36000 रुपए की बोली लगाई जिस पर तीसरे राउंड में आकाश कश्यप ने 37000 रुपए की बोली लगाई जो कि उनके नाम छूटी।
अगली मीटिंग में होगी मेला परिसर की भूमि एवं आम के पेड़ों की गिरी लकड़ी की नीलामी
गोमती ट्रस्ट के सोमवार को होने वाली मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया कि गोमती ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाली मेला परिसर की भूमि एवं बाग के आम की लकड़ी की नीलामी अगली मीटिंग में होगी एवं इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट स्टोर पर टीन सेड एवं इन्वर्टर मरम्मत आदि के भी प्रस्ताव रखे गये।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।