
एसडीएम को सौंपा जिला पंचायत सदस्यों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन
पीलीभीत।जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) उत्तर प्रदेश के नीरज एडवोकेट,
सुनीता चौधरी,संरक्षक असलम जावेद अंसारी के आह्वान पर जिला पंचायत सदस्यों की विभिन्न मांगों को लेकर परमेश्वरी दयाल गंगवार जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में विभिन्न 6 सूत्रो मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मांग की गई।ज्ञापन में बताया जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत निधि से आवंटन कार्य की राशि के अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्यों को 75 लाख रुपए वार्षिक शासकीय निधि निर्धारित की जाये।
जिला पंचायत सदस्यों को मासिक मानदेय और भत्ता निर्धारित किया जाये।
जिला पंचायत सदस्यों को अन्य जनप्रतिनिधि की भांति पेंशन की व्यवस्था लागू की जाये।जिला पंचायत आवंटित बजट मे सांसद सदस्य,विधान मंडल सदस्य का हस्तक्षेप ना हो।जिला पंचायत सदस्य के दुर्घटना बीमा की व्यवस्था की जाए।सांसद सदस्य, विधान मंडल सदस्य व अन्य सदस्यों की भांति राष्ट्रीय राजमार्ग ,अन्य मार्ग पर टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्य के चार पहिया वाहनों पर मुफ्त पास उपलब्ध कराए जाएं। ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न गोष्ठियों एवं थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।
इस मौके पर असलम जावेद अंसारी,परमेश्वरी दयाल गंगवार,हरिओम राठौर,चंचल कुमार भाष्कर,प्रेम कुमार सागर,शमशुल खां, विनीता गंगवार,काले खां (कल्लू पहलवान) , ओमकर भारती,नसीम गाजी,राजेश कठेरिया,अजय कुमार प्रधान आदि जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें