सीबीएसई 12वीं रिजल्ट : ईशर एकेडमी में 94.2 फीसदी अंक लाकर रुपिंदर कौर रही टॉपर
पीलीभीत। भोपतपुर स्थित ईशर एकेडमी स्कूल में CBSE 12 वीं का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा। 51 में से 46 बच्चे काफी अच्छे नंबरों से पास हो गए। सोनूपुर की
रूपिंदर कौर 94.2 फीसदी नंबर लाकर क्लास में प्रथम रही। प्रधानाचार्य सरदार गुरदीप सिंह सह प्रशासक सरदार हरप्रीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।देखिए शिक्षा प्रणाली नजर में-
चाहतप्रीत कौर दूसरे व
पुनीत कौर तीसरे स्थान पर रही।
सभी को समाचार दर्शन 24 टीम की तरफ से भी बधाइयाँ।
साभार-सुधीर शर्मा।