टिड्डी दल ने किया भारी नुकसान, डीएम पहुंचे जायजा लेने, तैनात किए जिला स्तरीय अधिकारी
पीलीभीत //जिलाधकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज जनपद में टिट्डी दल के आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र का भ्रमण जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया दवाइयां स्प्रे संबंधी समस्त मशीने तैयार कर आवश्यक स्थानों पर तैनात कर दी जाए और प्रत्येक स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारियों की
तैनाती कर दी जाए। आज भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सकरिया,कलीनगर भैरव कला मथना, का भ्रमण किया गया। इस दौरान किसानों से जानकारी प्राप्त की गई और उनसे सतर्क रहने की अपील की गई तथा दल दिखाई देने पर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपालों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से किसान बंधुओं की सतर्क करने के निर्देश दिए जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिला अधिकारी वित्त ,उपनिदेशक कृषि जिला गन्ना अधिकारी जिला कृषि अधिकारी उप जिलाधिकारी पूरनपुर उप जिलाधिकारी कलीनगर उप जिलाधिकारी बीसलपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन नंबरों पर दें सूचना
क्षेत्र में टिड्डी दल के दिखाई देने पर तत्काल निम्न नम्बरों दें सूचना-उप कृषि निदेशक।
पीलीभीत सूचना विभाग 16 जुलाई 2020/ जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त किसान भाईयों एवं ग्राम प्रधानों से अपील की है कि जनपद में टिड्डी दल का आगमन हो गया है, जोकि इस समय ब्लाक पूरनपुर के ग्राम जोगराजपुर में है, जिसके क्रम में आप सभी अपने अपने क्षेत्र में अन्य कृषकों को पीपा, थाली, ढोल नगाडे़, डीजे आदि बजाने हेतु जागरूक करें, ताकि टिड्डी दल खेत में न बैठने पाये। यदि किसी भी क्षेत्र में रात्रि के समय टिड्डी दल दिखई दे/विश्राम करें तो उसको भगायें नहीं, बल्कि उसकी सूचना जिला कृषि रक्षा अधिकारी, पीलीभीत मो0न0 9411903688, भूमि संरक्षण अधिकारी, पीलीभीत मो0नं0 9919001060, जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत मो0नं0 9412674038 व उप कृषि निदेशक, पीलीभीत मो0नं0 9412530105 पर तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि कृषि विभाग की टीम द्वारा कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कर टिड्डी दल को समाप्त/मारा जा सके। उक्त के सम्बन्ध में सभी कृषक भाईयों एवं ग्राम प्रधानों का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें