पीलीभीत शहर में लॉक डॉउन में सुनगढ़ी थाने के समीप हुई चोरी, नकदी व जेबरात ले गए
पीलीभीत नईबस्ती (थाना सुनगढ़ी) में डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल की कोठी में पीछे से घुसे चोर। किराएदार डॉ. अमित सिंह का घर खंगाला। 20 हजार नकदी व जेवरात ले गए। नहीं लिखी गई एफआईआर। डॉ. अमित गए थे माधोटांडा ससुराल। कोठी मालिक डॉ. अग्रवाल भी परिवार सहित बरेली।