पीटीआर जंगल मार्ग पर मिला युवक का शव
माधोटांडा। पीटीआर के जंगल से गुजरने वाले माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर माला नदी के नजदीक थाना गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर के एक युवक का शव मिला है। राहगीरों में मचा हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। राहगीरों ने की मृतक की शिनाख्त शेरपुर निवासी के रूप में की।
रविवार सुबह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजरने वाले माधोटांडा पीलीभीत मुख्य मार्ग पर राहगीरों ने थाना गजरौला के अंतर्गत आने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में सड़क के एक किनारे पर एक युवक का शव देखा। शव देखे जाने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। किसी राहगीर ने थाना गजरौला की रिछौला पुलिस चौकी पर शव सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना दी। जिस पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और राहगीरों से मृतक युवक की शिनाख्त करवाई। किसी राहगीर ने मृतक की पहचान खुशनद खां पुत्र जमील खां निवासी शेरपुर के रूप में की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें