डॉक्टरों ने सांसद वरुण गांधी से की मांग-पूरनपुर में खुलनी चाहिए ब्लड बैंक
पीलीभीत। जनपद के सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी ने आज वर्चुअल मीटिंग में पूरनपुर नगर के समस्त चिकित्सकों से वार्ता की। इसमें ग्रेजुएट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने मुख्य रूप से मांग रखी कि पूरनपुर में ब्लड बैंक की स्थापना की जाए। क्योंकि यहां पर एक्सीडेंट एवं डिलीवरी के मरीजों के लिए बहुत दिक्कत होती है। इमरजेंसी में जब ब्लड पीलीभीत से लाना पड़ता है तो काफी समय लगता है इससे मरीज की जान भी चली जाती है। अतः इस पर फौरन संज्ञान लें। इसके अतिरिक्त कोरोना की वजह से नगर में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उसके बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सभी चिकित्सकों ने एक स्वर मैं मांग की है कि पूरनपुर के लोगों के लिए एंटीजन किट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं प्रत्येक दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए जिसमें कि नगर के चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाए कि वह अपने मरीजों का जिनका ऑपरेशन होना है उनकी प्राथमिकता से जांच कराएं। इसके अतिरिक्त एसटीपी ईटीपी लगाने का जो आदेश प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है जिसमें छोटे-छोटे नर्सिंग होम के लिए इनकी कोई आवश्यकता नहीं है परंतु इसमें अच्छा खासा खर्चा रहा है लगभग 4 से ₹500000 रुपए का खर्च हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है और इसका भार मरीजों पर पड़ रहा है। इससे उनकी चिकित्सा महंगी होती जा रही है। कोरोनावायरस के लिए जिले में लेबल टू का अस्पताल भी बनवाने की मांग की गई। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का समाधान निकालेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ किरण अग्रवाल, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ अमित विश्वास, डॉ एसएस चंदी, डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर सुधाकर पांडे,डॉक्टर मोहित वर्मा आदि चिकित्सक थे।